नव नियुक्त मंत्री का भव्य स्वागत जेसीबी से हुई पुष्प वर्ष और क्रेन से पहनाई गई माला…

Spread the love

मंत्री के स्वागत मैं जेसीबी पर खड़े होकर हुई पुष्प वर्षा और क्रेन से नीचे उतारी गई माला

दमोह/जबेरा – प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए जबेरा विधानसभा से दूसरी बार के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के प्रथम नगर आगमन पर निज ग्राम नोहटा पहुंचने के पूर्व 17 मील चौराहे पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आदित्य राय जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार जैन के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, लोगों ने जेसीबी पर खड़े होकर फूल बरसाए और सामने से क्रेन के माध्यम से 11 किलो की फूलमाला नवनियुक्त मंत्री  को पहनाकर स्वागत किया गया एवं जयकारे लगाए। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ने मतदाताओं का आभार माना। 
राहुल कुमार जैन ने बताया कि धर्मेंद्र लोधी विधायक बनने से पहले अतिथि शिक्षक के रूप में अपने गांव के स्कूल में पढ़ाने जाते थे l

इनके पिता भावसीग मासाब भी एक शिक्षक थे और उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसका नतीजा यही है कि भावसींग मासाब के तीनों बेटे आज अपने पैरों पर खड़े है, सबसे बड़े बेटे धर्मेंद्र मंत्री बनकर जनता की सेवा में लगे है, तो नितेंद्र और सत्येंद्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर विदेश में नौकरी कर रहे हैं। इनकी एक बेटी भी है जो गुजरात में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। मंत्री धर्मेंद्र लोधी को अपने पिता भाव सिंह मासाब से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रीति नीति की शिक्षा मिली उसी का अनुसरण करते हुए वह भी संघ के अनुशासित कार्यकर्ता बने रहे। उन्होंने नागपुर के संघ कार्यालय से वर्ष 2007 में तृतीय वर्ष का विशेष प्रशिक्षण लिया। 


5 सितंबर 1978 जन्मे धर्मेंद्र शुरू से ही पढ़ने में होशियार थे उन्होंने BSC गणित, MA हिंदी, PGDCA और B–ED की पढ़ाई की।
जबेरा विधानसभा में बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है, यहां के कार्यालयों में भ्रष्टाचार भी एक बड़ी समस्या है, आगामी दिनों में इन समस्याओं को दूर करना मंत्री लोधी के लिए बड़ी चुनौती होगी। इलाके में ऐसे अनेक गांव है जहां बिजली पानी और सड़क की समस्या है हालांकि जल जीवन मिशन योजना से घर घर पानी तो पहुंच गया है जबकि कुछ इलाके अभी भी समस्या से ग्रसित हैं। राज्यमंत्री धर्मेंद्र की पहली प्राथमिकता है की घर घर पानी के साथ हर एक खेत तक भी पानी पहुंचे ताकि प्रत्येक किसान समृद्ध और सुखी हो सके।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com