राज्य मंत्री लखन पटेल का पथरिया में हुआ भव्य स्वागत
दमोह : मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनने के बाद पथरिया नगर में प्रथम आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम राज्यमंत्री लखन पटेल बासाकला में स्थिति हुनमान मंदिर में गए जहाँ उन्होंने प्रभु हनुमान जी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात पथरिया नगर की सीमा में प्रवेश करने पर राज्यमंत्री लखन पटेल का जोरदार स्वागत किया गया।
आमजन के स्वागत से अभिभूत राजयमंत्री लखन पटेल ने कहा जनता ने जो अपार प्यार-दुलार व समर्थन दिया हैं, उस कर्ज को विकास के माध्यम से उतारा जाएगा। जिला विकास के मायने में कहीं से भी अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने रास्ते में लगभग एक दर्जन से अधिक मंदिरों व देव स्थलों पर मत्था टेका और लोगों की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पूरे मार्ग पर लोगों का कारवां लगा रहा।
इस अवसर पर राजेन्द्र गुरु, खरगराम पटेल, भरत यादव, महेश पटेल, योगेश चौधरी, बबलू बाझल, सुनील सराफ, अंकित पटेल, कुलदीप पटेल, सीमांत चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..