जिले को विकसित और विकासशील करने का
काम करेंगे- म.प्र. वेयरहाऊस अध्यक्ष लोधी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आभाना में शिविर सम्पन्न
दमोह : 30 दिसंबर 2023
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है जिसके तहत कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में अभाना में भी कैंप लगाया गया है, यहा पर केंद्र शासन और राज्य शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जिनका प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हैं, उनका रजिस्ट्रेशन होगा जिससे उन्हें आवास मिल सके। इस आशय की बात दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आभाना में आयोजित शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा आयुष्मान योजना के जिनके पास कार्ड नहीं हैं, वह अपनी कार्यवाही करें जिससे आयुष्मान योजना का कार्ड मिले और वह 5 लाख रूपये तक का अपने परिवार का इलाज करा सके। इस मौके पर वेयरहाउस कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, किशोर अग्रवाल मंचासीन रहे।
पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक मलैया ने कहा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं से जो पात्र हितग्राही वंचित हैं, लेकिन इन योजनाओं के लिए पात्र हैं ऐसे सभी लोगों के नाम इसमें जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा स्वास्थय शिविर भी लगाए जा रहे हैं, इनमें शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की जा रही हैं और यदि उन्हें कहीं कोई समस्या हैं, तो उन्हें अस्पताल रेफर किया जाएगा, जहां उनका इलाज किया जाएगा। जिनकी पात्रता है यदि उनके पास सारे दस्तावेज नहीं है तो उनके दस्तावेज भी पूरी तरह से तैयार करने की कोशिश की जाए, जिससे वह किसी भी लाभ से वंचित ना रहे।
उन्होंने कहा पथरिया से विधायक लखन पटेल एवं जबेरा से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बने हैं, दोनों ही नौजवान हैं और कार्य करने के उनकी क्षमता भी है, यह मिलकर जिले के अंदर और प्रदेश के अंदर विकास का काम करेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प की दिशा में हम सभी लोग काम करेंगे।
उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश के लगभग 13 से 14 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं। पहले स्थिति गांव में कुछ और थी अब कुछ और है, इसे और तेजी से बदलने की आवश्यकता है, इस दिशा में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में हमारा प्रदेश और देश अपने विकास के नए आयाम छूयेगा। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को नये वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आने वाला वर्ष आप सभी के लिए और आपके परिवार के लिए सुख, समृद्धि और संतोष लेकर आए ऐसी मेरी कामना है।
म.प्र. वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक एवं कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम चल रहा है, यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की डबल इंजन की सरकार है। केंद्र में मोदी जी, प्रदेश में मोहन जी और जिले में हमारे मलैया जी इन तीनों का जोड़ है, इसको मिलकर हम इस जिले को विकसित और विकासशील करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा शिविर के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास है कि हमारी जो जरूरत की समस्या है उनका निराकरण एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व की सभी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी यहां उपस्थित हैं, संबंधित विभाग की टेबल पर जाए और जो भी समस्या हैं उनका निराकरण करने का प्रयास करें। यदि निराकरण इस समय नहीं हो पता है तो दूसरे चरण में फिर से कैंप लगायें जायेंगे, उसमें आपकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर दमोह विधायक मलैया ने विकसित भारत संकल्प के तहत शपथ दिलाई। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..