राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने ग्राम इमलाई को गोद लिया
ग्राम इमलाई में आयोजित हुई आमसभा
दमोह : 30 दिसंबर 2023
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने ग्राम इमलाई में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा इमलाई सहित अन्य क्षेत्रों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। हर संभव विकास के रास्ते खोले जायेंगे और क्षेत्र के समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रयास किये जायेंगे। आज श्री पटेल ने ग्राम इमलाई को गोद लिया हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया की गरिमामय उपस्थिति रही।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरो में आए और लाभ उठाये।
इस मौके पर दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा आमजन के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ ले। इस मौके पर मलैया का फलो से तुलादान किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, आमजन मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..