26 हजार रूपये की चालानी कार्रवाही
दमोह : 30 दिसंबर 2023
कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जबलपुर नाका पर परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी, सीएसपी अभिषेक तिवारी ने संयुक्त रूप से बसों, ट्रक सहित अन्य चार पहिया वाहनों की जाँच की। इस अवसर पर 26 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की।

इस दौरान आरआई एवं यातायात टीआई सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
कथा सुनने से होता है धुंधकारी जैसे पापी का भी कल्याण – किशोरी वैष्णवी गर्ग..
बांदकपुर कॉरिडोर: बुंदेलखंड अब खजुराहो नहीं, बांदकपुर के नाम से जाना जाएगा – राहुल सिंह लोधी..
बांदकपुर में बनेगा 100 करोड़ का भव्य कॉरिडोर, 9 मई को भूमि पूजन..