नए वर्ष अवसर पर अक्षत कलश की विशाल शोभायात्रा निकाली गई…

Spread the love

दमोह अयोध्या से आएं अक्षत कलश की विशाल शोभायात्रा ग्राम पंचायत दासोंदा मै निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से
निकलते हुए ग्राम के सभी देवी देवता के स्थलों पर पहुंची जहा अक्षत कलश का पूजन एवम २२ जनवरी को आराध्य प्रभु श्री राम जी नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना का निमंत्रण सोपा

कलश यात्रा में ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पुष्प उड़ाकर स्वागत किया गया। महिलाएं कलश लिए चल रही थी साथ ही पुरुष केसरिया पताका लहरायें निकल रहें थे। आगे आगे बेंड बाजें पर भगवान श्रीराम की धुन बजते हुए श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे व जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे,अक्षत कलश यात्रा गांव जुझार घाट पहुंची जहा पर घर घर स्वागत एवम श्री राम के पांव पखार कर पूजन अर्चन किया,बच्चे वा पुरुष डी जे पर जम के नाचे एवम महिलाओं ने मधुर गीत गाए। उक्त जानकारी समाजसेवी नन्नाई सिंह पटेल एवम पूर्व सरपंच उज्यर सिंह लोधी ने बताते हुए कहा सभी को नए वर्ष की शुभकामनाए दी और बताया कि आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे प्रभु श्री राम चंद जी वर्षो से टेंट के नीचे बैठे हुए थे आज हम को गर्व महसूस हो रहा हैं कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम लला आगामी २२ जनवरी को भव्य नवनिर्मित मंदिर मैं विराजमान होगे उनके द्वारा जानकारी दी गई।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com