दमोह अयोध्या से आएं अक्षत कलश की विशाल शोभायात्रा ग्राम पंचायत दासोंदा मै निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से
निकलते हुए ग्राम के सभी देवी देवता के स्थलों पर पहुंची जहा अक्षत कलश का पूजन एवम २२ जनवरी को आराध्य प्रभु श्री राम जी नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना का निमंत्रण सोपा
कलश यात्रा में ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पुष्प उड़ाकर स्वागत किया गया। महिलाएं कलश लिए चल रही थी साथ ही पुरुष केसरिया पताका लहरायें निकल रहें थे। आगे आगे बेंड बाजें पर भगवान श्रीराम की धुन बजते हुए श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे व जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे,अक्षत कलश यात्रा गांव जुझार घाट पहुंची जहा पर घर घर स्वागत एवम श्री राम के पांव पखार कर पूजन अर्चन किया,बच्चे वा पुरुष डी जे पर जम के नाचे एवम महिलाओं ने मधुर गीत गाए। उक्त जानकारी समाजसेवी नन्नाई सिंह पटेल एवम पूर्व सरपंच उज्यर सिंह लोधी ने बताते हुए कहा सभी को नए वर्ष की शुभकामनाए दी और बताया कि आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे प्रभु श्री राम चंद जी वर्षो से टेंट के नीचे बैठे हुए थे आज हम को गर्व महसूस हो रहा हैं कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम लला आगामी २२ जनवरी को भव्य नवनिर्मित मंदिर मैं विराजमान होगे उनके द्वारा जानकारी दी गई।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..