HSRP नंबर प्लेट अब 15 जनवरी तक सभी गाड़ियों में लगवाना अनिवार्य…

Spread the love

HSRP नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख एक माह और बढ़ाई गई

अब 15 जनवरी तक सभी गाड़ियों में लगवाना अनिवार्य

दमोह : 01 जनवरी 2024

            हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की अंतिम तारीख, जो पहले 15 दिसम्बर 2023 तय की गई थी, परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अब यह HSRP नंबर प्लेट 15 जनवरी 2024 तक लगवाई जा सकेगी। परिवहन आयुक्त के द्वारा अधिकृत डीलरों की ऑनलाइन बुकिंग समीक्षा करने पर यह देखा गया है की प्रत्येक HSRP नंबर प्लेट की ऑनलाइन आवेदन से लेकर प्राप्ति तक 1 सप्ताह का समय लग रहा हैं तथा बड़ी संख्या में बनवाई जा रही नंबर प्लेट के कारण समय सीमा में सभी वाहनों में नंबर प्लेट न लग पाने के कारण परिवहन आयुक्त द्वारा नवीन आदेश जारी करते हुए 15 जनवरी 2024 तक सभी वाहनों में HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य किया गया हैं।

            इस सबंध में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने जानकारी देते हुए बताया जिले के सभी वाहनों में नियत तिथि तक अनिवार्य रूप से HSRP नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक है, अंतिम तिथि के बाद आरटीओ विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा जिले के सभी मार्गो पर सघन रूप से जांच एवं चालानी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। समय के पहले सभी छोटे–बड़े वाहनों में नंबर प्लेट लगना अनिवार्य हैं, यह नंबर प्लेट अपने नजदीकी वाहन डीलर से या https://bookmyhsrp.com/ से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले के सभी रजिस्टर्ड वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगना जरूरी हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com