बांदकपुर/ देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर पर सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल के मार्गदर्शन में ओम शिव शक्ति फिल्म इंटरनेशनल द्वारा सोए मन को जगाए है बांदकपुर वाले जागेश्वर नाथ गाना का विमोचन बांदकपुर मंदिर परिसर से किया गया। संगीत को स्वर शिवम पांडे ने दिया संगीत आकाश पटेल, सहयोगी बिरजू पाल, निर्माता हरीश पटेल, रिकॉर्डिंग रामराज स्टूडियो मुंबई रिकोडिस्ट डीके दीवाना है श्री जागेश्वर नाथ कारीडोर निर्माण अभियान के सदस्यों ने गाने का विमोचन किया बांदकपुर के युवा शिवभक्त शंकर गौतम ने बताया की दमोह निवासी हरीश पटेल एक प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर है l
मुंबई में इनकी पूरी टीम फिल्म निर्माण का कार्य करती है हरीश पटेल की श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में गहरी आस्था है जिसके चलते वह चलते वह बांदकपुर धाम पर एक फिल्म मूवी बना रहे हैं जिसमे वह मंदिर के इतिहास की जानकारी प्रस्तुत करेंगे जिसकी विगत माह बांदकपुर में शूटिंग भी की गई इसके साथ ही उन्होंने अभी हाल ही में बांदकपुर भगवान जागेश्वर नाथ के चरणों में एक सुंदर मधुर भजन सोए मान को जागये हैं एल्बम को प्रस्तुत किया है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है गाने के माध्यम से श्री जागेश्वर नाथ भगवान की ख्याति संपूर्ण भारतवर्ष सहित देश विदेश तक पहुंचाने का कार्य इन्होंने किया है इसके लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई साधुवाद शुभकामनाए
इस दौरान प्रमुख रूप विक्रांत गुप्ता ,ललित किशोर यादव,बीरु नेमा, कृष्णा पटैल, महेद्र तिवारी, नितिन तोमर की उपस्थिति रही
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..