विभागीय योजनाओं का ठीक से हो क्रियान्वयन-राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पटेल पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पटेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

Spread the love

राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) लखन पटेल ने वल्लभ भवन भोपाल मे

पशुपालन व डेयरी विभाग का पद भार ग्रहण किया

दमोह : 04 जनवरी 2024

            दमोह विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के सानिध्य मे वल्लभ भवन भोपाल मे राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) लखन पटेल ने पशुपालन और डेयरी विभाग का पद भार ग्रहण किया। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड. हरिश्चन्द्र पटेल गुड्डू ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर भवानी पटेल, गोविंद पटेल, अरविंद सिंह, अजीत पटेल  की उपस्थिती रही।

दमोह : 04 जनवरी, 2024

            पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज मंत्रालय में कार्यभार गृहण करने के पश्चात विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन करने निर्देश दिये।

            इस दौरान पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव श्री गुलशन बामरा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर सचिव श्री अनुराग चौधरी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ आरके मेहिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

            पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के संबंध में भी निर्देश दिये। श्री पटेल ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित संकल्प पत्र के बिंदुओं के क्रियान्वयन संबंधी योजना तैयार करने के निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने प्रदेश में पशुधन की स्थिति,गौशाला,विभाग द्वारा संचालित एम्बुलेंस,कॉल सेंटर आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।

प्रमुख सचिव गुलशन बामरा द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन,वित्तीय लक्ष्य एवं उनकी पूर्ति संबंधी की जानकारी सहित विभाग से संबंधित अन्य जानकारी से राज्यमंत्री पटेल को अवगत कराया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com