कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग सास-ससुर को निकाला घर से
दमोह। जनवरी की इस कड़कने की ठंड में जहां घर से निकलना भी आसान नहीं हो रहा है।
ऐसे में एक कलयुगी और दबंग बहू की दबंगई का एक मार्मिक मामला सामने आया है। जहाँ दबंग बहू ने सास ससुर को पीटकर इस कड़ाके की ठंड में घर से निकाल दिया और उनके मकान पर कब्जा कर लिया है। जिस वजह से बुजुर्ग दंपत्ति खुली छत एवं घने कोहरे के बीच आग जलाकर जीवन जीने पर मजबूर हो गया है। कलयुगी बहू द्घारा पीड़ित दम्पति पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे है।
मामला दमोह जिला अंतर्गत कोतवाली थाना का बताया जा रहा है जहां रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह वाक्य सामने आया। दमोह शहर के सिविल वार्ड नंबर 7 में अपने एकलौते पुत्र की पत्नी (बहू) द्वारा अपने बुजुर्ग सास-ससुर को घर से बाहर निकाला गया। बुजुर्ग दंपती तीन दिनों से लावारिस की तरह भटक रहे हैं उनके पास ना तो खाने के लिए कुछ है और ना ही वह घर जा पा रहे हैं। बुजुर्ग दंपति ने अब दर-दर की ठोकरें खाने के बाद दमोह पुलिस अधीक्षक मदद की गुहार लगाई है।
सिविल वार्ड 7 के 70- 75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पति गोदन सिंह राजपूत व पत्नी आशारानी पति गोदन सिंह राजपूत ने पुलिस अधीक्षक दमोह के एक आवेदन प्रस्तुत करते हुए मदद की गुहार लगाई है जिसमें बताया गया है, कि पत्नी आसारानी के नाम से सिविल वार्ड नंबर 7 में एक मकान है जो राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज है, हम उसमें निवास करते थे।
हमारा एकमात्र पुत्र मनजीत सिंह जिसकी शादी करीब 7 वर्ष पहले रानू राजपूत से की गई थी, शादी के बाद पुत्र के हिस्से की जायदाद जिसमें 7 एकड़ जमीन एवं एक नया मकान लेकर उसको अलग दे दिया था।
लेकिन बहू तेज तर्रार स्वभाव की होने की वजह से हमारे हिस्से का जमीन जायदाद हथियाना चाहती है। लड़का मनजीत सीधा-साधा है जो अपनी पत्नी से कुछ भी नहीं का पता, जिस कारण से बहु रानू आए दिन हम दंपतियों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करती है।
अब बहू घर पर कब्जा करने के लिए आमदा है एवं कड़कड़ाती ठंड में हम दंपतियों को घर से बाहर निकाल कर घर में घुसने नहीं दे रही है। 1 अक्टूबर 2023 को बहू ने हमारी पत्नी आशा रानी के साथ मारपीट भी की थी।
आवेदक ने अपना हक दिला कर बहू को घर से बेदखल करने की मांग की है।
More Stories
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..