दमोह जिले के महाभारत कालीन सबसे प्राचीन हिंदू धर्म स्थल माता रुक्मणी मठ कुंडलपुर में विगत माह मां माता रुक्मणी की स्थापना की गई यह प्रतिमा अनेक वर्षों पूर्व चोरी की गई थी जो विदिशा के पास प्राप्त हुई थी जिसे ग्यारसपुर संग्रहालय में रख दिया गया था इसके उपरांत दमोह पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के प्रयासों से मूर्ति को दमोह लाया गया और इसके साथ ही माता रुक्मणी मठ में सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम कर धूमधाम से माता की स्थापना राधा अष्टमी के पावन पर्व पर की गई थी
स्थापना में भारी संख्या में जनसमूह एकत्रित हुआ और स्थापना के उपरांत कि यहां हिंदू सनातन धर्म के भक्तों का आना-जाना होने लगा क्षेत्र के लोगों द्वारा यहां विविध आयोजन किए जाने लगे इसी क्रम में नवरात्रि पर्व पर माता का पूजन अनुष्ठान हुए एवं अभी हाल ही में माता रुक्मणी अष्टमी के दिन क्षेत्रवासियों के द्वारा दिव्य भव्य महाआरती संकीर्तन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बताया कि माता की स्थापना से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है लेकिन यहां विकास के अनेक कार्य अभी होने बाकी है जिसके चलते लोगों को इस स्थान की जानकारी प्राप्त नहीं होती है
,वर्तमान में माता की मूर्ति की सुरक्षा को देखते हुए अंदर से पूजन पाठ करने नहीं मिलता बाहर से ही पूजन किया जाता है पूजन की अनुमति प्रदान की जाए सुबह और संध्या के समय कुछ समय एक नियत पुजारी तय कर पूजन हेतु समय प्रदान किया जाए
क्षेत्र वासियों की मांग है वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने कहा है कि प्रदेश में जहाँ जहाँ भगवान श्री कृष्ण के चरण पढ़े है या उन्होंने लीलाएं की है उन स्थानों को चिंहित कर हम वहां का विकास करेगे प्रदेश में अनेक धर्मिक स्थानों का विकास हो रहा है कुंडलपुर धाम सनातन धर्म का अतिप्रचीन स्थान है यहां का महत्व महाभारत काल से जुड़ा है माता रुक्कमणि श्री कृष्ण जी से जुड़ा है तो इस स्थान का विकास होना अतिआवश्यक है
जिस तरह सीहोर के पास माता देवी लोक,मैहर में शारदा माता लोक का निर्माण हो रहा है वैसे ही कुंडलपुर में माता रुक्मणी जी के भव्य लोक निर्माण हो जिससे यह स्थान पुनः अपने गौरव को प्राप्त हो सके इसके साथ ही हमारे बांदकपुर वाले जागेश्वर नाथ जी के लोक का भी भव्य निर्माण शीघ्र हो आरती में दीपक उपाध्याय ,पप्पू उपाध्य,प्रदीप उपाध्याय उपाध्याय, अमित व्यास ,आशु समदिया,दमोह से कृष्णा पटेल बांदकपुर से शंकर गौतम ,तुलसीराम तिवारी महेंद्र तिवारी ,कमलेश दुबे अभिषेक राजपूत, रामसेवक सिंह सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..