01 जनवरी 1943 से 31 दिसम्बर 1943 तक 80 वर्ष की आयु
पूर्ण कर चुके पेंशनर्स होंगे सम्मानित
दमोह : 04 जनवरी 2024
विगत वर्ष के अनुसार म.प्र. पेंशनर्स समाज दमोह द्वारा वर्ष 2023 में 80 से 90 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले पेंशनर्स समाज के सदस्यों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अध्यक्ष म.प्र. पेंशनर्स समाज दमोह आर.के. मिश्रा ने बताया 07 जनवरी 2024 को दोपहर 02 बजे से मानस भवन दमोह में दमोह विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के मुख्य आतिथ्य, प्रांताध्यक्ष पेंसनर्स समाज डी.पी. दुबे की अध्यक्षता एवं पशुपालन और डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी तथा पूर्व उप प्रांताध्यक्ष पेंशनर समाज भोपाल उमराव सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अध्यक्ष पेंशनर्स समाज दमोह मिश्रा ने सभी पेंशनर्स समाज के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया है।
पुराना सागर नाका दमोह के विशंमर प्रसाद गुप्ता, मिशन स्कूल कॅम्पाउण्ड दमोह के आर.आर. खुशाल, नैयर दमोही पुराना बाजार न.-02 की मीनाक्षी हार्दिकर, मु.पो. बांसा तारखेड़ा के एन.पी. शुक्ला, मानस पाठ बजरिया नं.-05 के दयाशंकर राय, मागंज वार्ड रेलवे स्कूल के पास के कन्हैया लाल अहिरवार, ग्राम केरबना बटियागढ के पन्नालाल अहिरवार, असाटी वार्ड नं.-01 की गुलाब रानी, सिंघाई गैलरी सिविल वार्ड नं 04 की सूरजबाई जैन, फुटेरा वार्ड नं.-01 की रूकमणी राजपूत, आजाद वार्ड हटा के माखनलाल नूमा, मागंज वार्ड नंबर 01 की सुशील जैन, हिरदेपुर के लक्ष्मी शंकर पटेरैया, पांडा बटियागढ़ के बहोरेलाल अठ्या, मुरली मनोहर वार्ड हटा के जी.बी. साहू, नया बाजार नंबर 5 बड़े पुल के पास के राजाराम गोस्वामी, दमोह अस्पताल के बाजू के धनीराम जैन, असाटी वार्ड नंबर 01 की मालती उपाध्याय, वार्ड नंबर 7 पथरिया के मदनगोपाल स्थापक, मागंज वार्ड नंबर 01 गार्ड लाइन के प्रेमनारायण खरे, बजरिया नंबर 01 के रामचरण मु़ड़ा, जबलपुर नाका के रतन सिंह परिहार, आजाद वार्ड हटा के कामता प्रसाद चौरसिया, इंद्र कॉलोनी के कोमल प्रसाद सेन, पठानी मोहल्ला के नजीर खान, वार्ड नंबर 9 तेंदूखेड़ा के किशनलाल यादव, असाटी वार्ड नंबर 1 की निर्मला तिवारी, महात्मा गांधी वार्ड तेंदूखेड़ा के मुरलीधर दुबे, वसुंधरा कॉलोनी के निर्मल कुमार जैन, नया बाजार के शिखरचंद्र जैन, सिविल वार्ड नंबर 4 के के.आर.रैकवार, गढ़ी मुहल्ला बजरिया नंबर 2 माता मंदिर के पास के अब्दुल रहमान खान, क्रिश्चियन कॉलोनी के ए.बी. राम, सूर्योदय स्कूल के पास जबलपुर नाका की ज्ञानमणि जैन, 261 पुराना बाजार नंबर 01 के आर.आर. गोस्वामी, सिविल वार्ड नंबर 9 दलवीर सिंह बुके के आगे के आर.आर. ठाकुर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने की रामकुमारी दुबे, पटेरा के सुंदरलाल जैन, सिविल वार्ड नंबर 4 के अनंतराम खरे, गुन्जी के कल्लू सेन एवं विवेकानंद नगर के भोपाल सिंह ठाकुर आदि पेंशनर्स 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..