तीसरे दिन भी विभिन्न वार्डों में पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
दमोह : 06 जनवरी 2024
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तीसरे दिन दमोह के सिविल वार्ड एक महाराणा प्रताप स्कूल एवं सिंधी कैंप धर्मशाला पहुंची, जहां पर शिविर आयोजित किए गए। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे। शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों द्वारा अपने-अपने आवेदन दिए गये, उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने का प्रयास संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान सिद्धार्थ मलैया ने नागरिको को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना बेरोजगार युवाओं के जीवन बदलने का कार्य कर रही है। स्व निधि योजना के अंतर्गत पहले 10 हजार का लोन दिया जाता है, उसको जमा करने के बाद फिर 20 हजार, उसे जमा करने के बाद 50 हजार, फिर 2 लाख रुपए देने का काम सरकार कर रही है, जिससे युवा व्यवसाय से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें।
मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को विकसित देशो की पंक्ति में प्रथम पायदान में पहुंचाने के लिये देश की जनता के विकास के लिये जो जन हितैषी योजनाए चलायी जा रहीं है, उन योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहीं समस्याओ के निराकरण के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी आप सभी के मध्य उपस्थिति हुये है, मोदी जी की मंशा है की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित ना रहें।
कार्यक्रम में रमन खत्री, पवन तिवारी, पार्षद कपिल सोनी, विजय जैन, रमेश राठौर, रघु श्रीवास्तव, मिकी चंदेल, सतीश जैन, श्याम दवे, रितेश सोनी सहित आमजन मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..