थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मिनी ट्रक मे अवैध रूप से हड्डिया लोड करते पाये जाने से ट्रक जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध की कार्यवाही…

Spread the love

पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा मवेशियो की हड्डियो का अवैध भण्डारन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिह द्वास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 06.1.24 को नूरी नगर मे चांद बाबू कुरैशी के गोदाम पर मिनी ट्रक मे मालिक / ड्रायवर नौसाद अहमद पिता बहीद उम्र 45 वर्ष एवं चाँद बाबू कुरैशी पिता कुरैशी मवेशियो की ह‌ड्डिया लोड करते पाये गये जो हड्डियो से तीक्ष्ण दुर्गंध आ रही थी जिससे आसपास आवासी क्षेत्र मे प्रदूषण फैल रहा था, लोगो को संक्रमण फैलने की संभवना होने से गोदाम के मालिक चाँद बाबू के पास कोई वैध अनुमति नही होना पाये जाने से उक्त ट्रक जप्त किया गया एवं उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली मे धारा 269 ताहि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

नाम आरोपी – 1. नौसाद अहमद पिता बहीद उम्र 45 साल निवासी बजरिया वार्ड 1 दमोह

  1. चाँद बाबू पिता कुरैशी पांत लसीम कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड 7 दमोह

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह , उनि. चंदन सिह, योगेन्द्र गायकवाड, आरक्षक प्रताप, रवि

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com