सूर्य नमस्कार सभी लोग प्रतिदिन दिनचर्या में अपनायें-कलेक्टर अग्रवाल..
दमोह : 12 जनवरी 2024
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग अभ्यास का शुभारंभ कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस है। इस अवसर पर सभी के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया है। सभी लोग इसे प्रतिदिन दिनचर्या में अपनाये, जिससे सभी स्वस्थ्य रहे। इस दौरान लाइव टेलीकास्ट से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम देखा गया।
सहायक संचालक शिक्षा नन्हें सिंह ठाकुर ने कहा सूर्य नमस्कार सबसे बड़ा योग है, जिसको प्रात: रोज करने से हम स्वस्थ और निरोगी रहेंगे।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एसडीएम आर.एल. बागरी, तहसीदार मोहित जैन, डीपीसी श्री द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सहायक संचालक शिक्षा नन्हें सिंह, बीईओ वाई.के. कोरी, प्राचार्य श्री अहिरवार सहित जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय मीडियाजन, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण, उत्कृष्ठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम का संचालक डॉ आलोक सोनवलकर एवं विपिन चौबे ने किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..