दमोह – दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2024 को चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप सम्मान समारोह आयोजित हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करीब 2 लाख बच्चों ने भाग लिया था जिसमें ब्लॉक स्तर से पहले जिले स्तर पर जिले स्तर से राज्य स्तर पर चयनित होकर पूरे प्रदेश से कुल 208 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें दमोह जिले से तीन बच्चे सम्मानित हुए कक्षा 5 से राशि अबधेलिया कक्षा 4 से साक्षी राय कक्षा 3 से आयुषी सूर्यवंशी को राज्य स्तर पर बच्चों के साथ-साथ उनके मेंटर शिक्षक कनिष्क साहू अजय विश्वकर्मा डालचंद अहिरवार को भी सम्मानित किया गया बच्चों के साथ गए अभिभावक राजेश अबधेलिया गोविंद राय केश कली अहिरवार साथ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया अभिभावक बहुत ही खुश थे उन्हें बहुत ही गर्व की महसूस हुआ कि उनके बच्चे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं सम्मान प्राप्त किया उनका नाम रोशन किया
राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड आयोजन एवं सम्मान समारोह हुआ संपन्न..

More Stories
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर: कलेक्टर कोचर ने किया जून परीक्षा में भाग लेने का आग्रह..