दमोह। जिले के खर्राघाट धाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक मेला महोत्सव शुरू हो चुका। इसी अवसर पर हजारों की सख्यां में आस पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। बता दें कि खर्राघाट धाम में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं जो हर वर्ष मकरसंक्रांति के दिन से पूरे 15 दिन का मेला लगता है। इसी अवसर पर खर्राघाट धाम में बने प्रवेश द्वार का लोकार्पण संस्कृति पर्यटन स्वतंत्र राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया।
लोकार्पण के कार्यक्रम दौरान राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि यह खर्राघाट धाम बहुत ही पवित्र स्थान है, हमने पिछले साल ही कहा था कि यंहा प्रवेश द्वार बनवाएंगे और देखो एक साल में ही प्रवेश द्वार बन गया। मैं जब विधायक था तब मैं यंहा का विकास करना चाहता था लेकिन भगवान की कृपा देखिए कि मैं अब मंत्री बन गया और मंत्रालय भी वही मिला जिससे विकास करवा सकूं। मैं इन पांच सालों में खर्राघाट का इतना विकास करवा दूंगा कि दमोह जिले का ये पहला सुंदर मंदिर बन जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन कवि चन्द्रभान सिंह लोधी ने किया। इस दौरान रैपुरा से जिला पंचायत सदस्य, ध्रुव लोधी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह लोधी, तेजगढ़ मंडल अध्यक्ष भारत सिंह, हरदुआ सरपंच हल्लू पंडा, उपसरपंच संग्राम सिंह, बेड़ी सिंह, अमान सिंह, खर्राघाट मंदिर कमेटी से गुलाब सिंह, केहर सिंह, गोविंद सिंह पूर्व सरपंच, नन्हेभाई सिंह, गोपाल सिंह, बहादुर सिंह, प्रताप सिंह, सचिव मुकुंद यादव, सहायक सचिव राजेश सिंह, कमलेश उपाध्याय, अरवेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, राहुल सिंह, गोविंद सिंह, राहुल जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..