बांदकपुर धाम में राम भक्त घर घर बाट रहे अयोध्या धाम का निमंत्रण…

Spread the love

प्रभु श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत निमंत्रण को राम भक्तों ने घर घर वितरित किया ढोल बाजो के साथ

प्रभु श्री राम ,लक्ष्मण ,जानकी की झांकी के साथ सभी ने नगर भ्रमण किया जगह-जगह लोगों ने प्रभु श्री राम की आरती उतार अक्षत वितरण कर रहे राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

500 वर्षो के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है भारतवर्ष सहित विश्व के हर सनातनी के ह्रदय में बसने वाले प्रभु श्री राम जी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है

यह सम्पूर्ण देश वासियों के लिए गौरव और हर्ष का विषय है इस शुभ अवसर पर हम सभी इस महोत्सव को भव्य रूप में मनाए अपने घरों में रंगीली सजाए दीप जलाए घर पर एवं मंदिरो में पूजन पाठ करे अक्षत वितरण में छोटे लाल गौतम,राजकुमार जैन,प्रकाश जैन,राजू ठाकुर ,ब्रजेश ठाकुर, वीरू नेमा,सीकेद्र गुप्ता, महेद्र तिवारी, अंशु दुबे, तुलसीराम तिवारी, अभिषेक गोलू चौबे ,गणेश यादव,आदर्श पंडा, शंकर गौतम समस्त राम भक्तों की उपस्थिति रही

जय जय श्री राम

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com