मध्यप्रदेश में शोएब पठान का 100 मी. रेस में लगा दूसरा स्थान..
दमोह :- दशवें संस्करण शालेय विभागीय अधिकारी , कर्मचारी प्रतियोगिता सीहोर में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित हुई जिसमे सागर संभाग के दल में दमोह जिले से बारी बाई , शोएब पठान, धर्मेंद्र सिंह, अनरत सींग ,बहादुर, देवी सिंह, रवि, परम सर, दीपशिखा आदि कर्मचारी सम्मिलित हुए । जिसमें सागर संभाग के दल से एक मात्र पदक पी.एस. समदई तेजगढ़ संकुल में पदस्थ ग़ौरी शोऐब पठान ने 100 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त हुआ जिसे आलोक खरे सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के हाँथो मोमेंटो और पदक दिया गया ।
जिला खेल अधिकारी विवेकदत्त शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के कर्मचारी , अधिकारीगण पूरे राज्य से भाग लेते हैं इसमें स्थान लगाना हमारे जिले के लिए गौरव की बात है । ज्ञात हो कि शोएब को विगत वर्ष भी राज्य स्तर पर पदक प्राप्त हुआ था ।
प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करने पर धर्मेंद्र सिंह लोधी (राज्यमंत्री म.प्र.शासन), मनीष वर्मा जे.डी. सागर, एस.के.नेमा डी. ई. ओ. , मुकेश द्विवेदी डी.पी.सी., नन्हे सिंह (सहायक संचालक), वाय.के.कोरी बी.ई.ओ., विवेकदत्त शर्मा, बी.के.डोंगरे बी.ई.ओ., परमलाल अहिरवार बी.आर.सी.सी., अनरत सिंह ठाकुर , शैलेन्द्र असाटी ए.डी पीसी, आरिफ अंजुम, महेंद्र दीक्षित, सी.एल.सेन व समस्त खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..