वीर बंधुओं ने किया नैनागिर सिद्धक्षेत्र का दर्शनप्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाया स्वच्छता अभियान…

Spread the love

दमोह – जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आज सिद्धक्षेत्र नैनागिर के दर्शन किये गये उक्त जानकारी देते हुए जिनेन्द्र जैन मंडला ने बताया कि जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह के सभी सदस्यों ने परिवार सहित तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बनाया था जिसमें सभी सदस्यों ने तीर्थ क्षेत्र पर जाकर भगवान पार्श्वनाथ स्वमी के समवसरण के दर्शन किये यात्रा प्रभारी जिनेन्द्र जैन उस्ताद ने बताया कि नैनागिर एक ऐसा क्षेत्र है जहां साक्षात् पार्श्वनाथ भगवान का समवसरण आया था इस पवित्र स्थान से पंच मुनिराज ने तपस्या कर मोक्ष को प्राप्त किया है इस तीर्थ क्षेत्र पर हम सभी सदस्यों ने परिवार सहित जिनेन्द्र देव का पूजन किया है शाखा के मंत्री अरुण जैन कोर्ट ने बताया कि दर्शन पूजन के बाद सभी सदस्यों ने जंगल में पिकनिक के रुप में मकरसंक्रांति उत्सव मनाया वहीं जंगल में ही भोजन किया साथ ही विभिन्न मजेदार खेल खेले। शाखा के अध्यक्ष अरूण जैन कोर्ट ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सभी सदस्यों द्वारा मुख्य पार्श्वनाथ जिनालय में साफ सफाई कर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को सफलता एवं निर्विघ्नता पूर्वक संपन्न कराने के लिए भगवान से प्रार्थना की है वहीं शैलेन्द्र जैन मयूर ने बताया की सभी यात्रियों ने बंडा पहुंचकर निर्यापक श्रमण अभय सागर जी एवं संभव सागर जी महाराज के दर्शन किये साथ ही नगर गौरव निर्मोह सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया फिर यह यात्रा भगवान शांतिनाथ कुंथुनाथ अरहनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए तीर्थ क्षेत्र पजनारी पहुंची जहां भगवान की सामूहिक आरती की गई इस यात्रा में सामिल होने पर सभी वीर वंधुओ का शाखा के कोषाध्यक्ष मुकेश जैन मम्मा ने आभार व्यक्त किया

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com