22 जनवरी को हर घर मे दीपावली मनाएं, उत्सव मनाये-राज्यमंत्री लोधी…

Spread the love

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन राज्यमंत्री लोधी की गरिमामय उपस्थिति में नोहटा में सम्पन्न हुई दूसरे दिन हनुमान लीला की प्रस्तुति

हनुमान लीला का मंचन सराहनीय

दमोह : 20 जनवरी 2024

            अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व राज्य सरकार द्वारा चयनित स्थानों पर संस्कृति विभाग के माध्यम से श्रीराम कथा के विशिष्ट चरित्रो पर आधारित श्रीराम चरित मानस लीला समारोह आयोजन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में नोहटा में दूसरे दिन हनुमान लीला की प्रस्तुति राजीव अयाची एवं समूहों द्वारा दी गई। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

            संस्कृति, पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा आज से एक दिन बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शुभारंभ हो रहा हैं, 22 जनवरी को हर घर मे दीपावली मनाएं, उत्सव मनाये। भगवान श्री राम के 14 वर्षो बाद अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित विभिन्न जगहो पर लीला समारोह आयोजित किये जा रहे हैं।

            कार्यक्रम में हनुमान लीला के चरित्र का मंचन कर मनमोहक दृश्य दिखाए गए। कलाकारों द्वारा श्रीराम चरित लीला का मंचन सराहनीय रहा और दर्शकों ने भाव विभोर होकर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व कलाकारों का सम्मान भी किया गया।

            युवा नाट्य मंच दमोह के कलाकारों द्वारा श्हनुमान लीला का मंचन ग्राम नोहटा में किया गया। यह लीला भगवान श्री हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित एक बहुत ही महत्वपूर्ण लीला है जिसमें भगवान श्री हनुमान  अलग-अलग रूप और पराक्रम का वर्णन किया गया है। इस लीला में हनुमान जी का चरित्र नयन खरे, रावण का चरित्र अनिल खरे, पार्वती का चरित्र अमृत जैन, विभीषण का चरित्र हरिओम खरे, सीता का चरित्र शिवानी बाल्मिक, भगवान श्री राम का चरित्र अनुनय श्रीवास्तव, लक्ष्मण का चरित्र ध्रुव राय, पंकज चतुर्वेदी, अलग-अलग चरित्रों में राजेश श्रीवास्तव, कृष्णा गुप्ता, हर्ष विश्वकर्मा, अभिनव खरे, नैंसी रिया, प्रिया, अपूर्व, आयुषी, पीहू सहित अन्य कलाकारों ने किया। लगातार पिछले 5 दिनों से यह कलाकार मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com