चोरईया चौकी कैम्प में अनुभूति शिविर का आयोजन…

Spread the love

डॉ रामकृष्ण कुसमरिया और केन घड़ियाल अधीक्षक श्री मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम

दमोह : 20 जनवरी 2024

            मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा वन विभाग के माध्यम से अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व के वनपरिक्षेत्र मड़ियादो बफर के चोरईया चौकी केम्प में आज अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया।

            आयोग के अध्यक्ष डॉं रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा हमारा क्षेत्र पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों में शामिल है, यंहा बड़ी संख्या में बाघ, तेंदुए वन्य जीव हैं। आप सभी पर्यावरण की रक्षा करे, अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। विद्यार्थियों को उन्होंने मोगली की कहानी का उदाहरण देकर वन्य जीवों से जुड़ी कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी।

            अधीक्षक केन घड़ियाल राजवेंद्र मिश्रा ने कहा अनुभूति कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों के विद्यार्थियों को वन सुरक्षा और वन्य प्राणियों से लगाव और जन जागरूकता तथा ग्रामीणों तक वनों के महत्व आदि को बताने सीखने के लिये मुख्य हैं। उन्होंने सभी से पर्यावरण को स्वच्छय रखने और वन्य जीवों की सुरक्षा की अपील की।

            अभिषेक जैन ने कहा चोरईया के जंगलों में बड़ी संख्या में अब वन्य जीव देखे जाते हैं, यह सब पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन की मेहनत और लगन का परिणाम है कि आगामी दिनों में हटा ब्लाक का यह क्षेत्र वन्य पर्यटन क्षेत्र बनेगा।

            अनुभूति शिविर में हायर सेकेंडरी स्कूल मड़ियादो ओर कलकुआ स्कूल के 125 विद्यार्थियों ने चोरईया के जंगलो का भृमण कर वन्य जीवों, पर्यावरण,बराना नदी आदि के महत्व को समझा। वनपरिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव ने विद्यार्थियों को नेचर ट्रायल, जंगल, पहाड़, नाला और वन्य जीव, पक्षियों के विषय मे जानकारियां दी। इसके बाद विद्यार्थियों को सामग्री प्रदान कर चित्रकला, प्रश्नमंच, निबंध आदि प्रतियोगिताये भी कराई गई। अतिथियों ने उत्कृष्ट चित्रकला, प्रश्नमंच में अव्वल विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान की।

            कार्यक्रम में राजकुमारी छिरोल्या, अभिषेक जैन, सचिन नॉगरेया, सुरेश मिश्रा, ममता छिरोल्या, निधि नायक सहित जनप्रतिनिधियों, शिक्षको और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com