राममय वातावरण में हुआ असख्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन…

Spread the love

शिव शनि हनुमान मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

दमोह : 22 जनवरी 2024

            दमोह के एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में सुबह से ही विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से बड़ी संख्या में आमजनों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इसके पश्चात असख्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन लगातार दिन भर चलता रहा। संगीतमय सुंदरकांड पाठ के उपरांत हवन पूजन किया गया और महा आरती का आयोजन भी भव्य तरीके से किया गया।

            इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य जजमान के रूप में कपिल खटीक द्वारा पूजन आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण कराया गया। स्थानीय पार्षद मिक्की चंदेल द्वारा भी सभी धर्म प्रेमियों को खीर का वितरण कराया गया। इस दौरान पं बालकृष्ण शास्त्री के मार्ग निर्देशन में समस्त कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनभर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com