उनमुक्त संस्था ने दीप प्रवज्जलन एवं वृक्षारोपण कर…

Spread the love

अयोध्या में राम लला के विराजमान की मनाई खुशी
दमोह।
 इस अवसर पर संस्कृति विभाग म.प्र. शासन भोपाल की गाईड लाईन एवं म.प्र.जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में श्री राम जन्मभूमि, राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था दमोह द्वारा श्री हनुमान मंदिर वाटिका सर्किट हाउस पर त्रिदिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में असंख्यात्मक दीप प्रवज्जलन एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है जिसमें कथा प्रवक्ता पं.हरीशंकर पाण्डेय ने बताया राम नाम की महिमा के बारे मे सेवार्थ श्री शिवजी ने हनुमानजी का अवतार लेकर वे राम का नाम ही जपते रहते हैं। ऐसे प्रभु श्री राम का नाम लिखना, बोलना भवसागर से पार तो लगाता ही है साथ ही यह भक्तों को समस्त प्रकार के दैहिक, दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्ति प्रदान करता है। रामनाम कि औषधि खरी नियत से खाय, अंगरोग व्यापे नहीं महारोग मिट जाये। एवं पं.राहुल शास्त्री जिलाध्यक्ष पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ दमोह ने बताया की सर्व विदित है आंखे तरस गई जिस क्षण को देखने के लिए उसको देखने मात्र से आंख भर आई। असंख्य साधु संतों, पूर्वजों, कारसेवकों का बलिदान एवं वर्षों की तपस्या अब फलीभूत हो रही है। जिसको देखने के लिए पीढ़ियां गुजर गई। ये दिन शुभ घड़ी आ गई। 134 साल चली कानूनी लड़ाई के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम जन्मभूमि पर मंदिर के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। 22 जनवरी 2024 की वह ऐतिहासिक तारीख है जब मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। 23 जनवरी से मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इसी आवसर पर पी.जी. कॉलेज की प्रोफेसर श्रीमती कमल चौरसिया, इंजीनियर हीरालाल चौरसिया, राजकुमार दुबे, अजय गर्ग, रितेश मिश्रा, शीतेश जैन, रितेश स्वामी, ब्रजेश शर्मा, उन्मुक्त संस्था से हेमंत पाठक आदि की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com