सीतानगर परियोजना यदि बनी है तो इस खजरी ग्राम की उत्पत्ति है – राज्यमंत्री लखन पटेल
पहले इतने ज्यादा वोटों से कभी नहीं जीते जितने से इस बार जीते-विधायक जयंत मलैया
ग्राम खजरी में आयोजित सहभोज कार्यक्रम में हुये शामिल
दमोह : 26 जनवरी 2024
सीतानगर परियोजना यदि बनी है, तो इस खजरी की ही उत्पत्ति है। सबसे कम समय में यदि कोई परियोजना मंजूर हुई है, तो वह सीतानगर परियोजना मंजूर हुई है। आपके गांव छूटेंगे नहीं क्योंकि यहीं से वह परियोजना शुरू हुई थी। बहुत जल्द परियोजना में फिर से गांव जोड़ करके सबके यहां पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा, इस बात का सभी विश्वास रखें। इस आशय के विचार पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज ग्राम खजरी में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक गरिमामय समारोह में व्यक्त किये। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया, पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह, पूर्व विधायक सोनाबाई, प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा मंचासीन थे।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा दमोह विधानसभा के आप सभी इतने ज्यादा सौभाग्यशाली लोग हैं, की जितने मध्य प्रदेश में कोई नहीं हो सकता है। आप सभी को ऐसे सरल, सहज और विशाल हृदय वाले विधायक मिले हैं।
पूर्व मंत्री एवं विधायक दमोह जयंत मलैया ने कहा हम पहले इतने ज्यादा वोटो से कभी नहीं जीते जितने इस बार जीते हैं। आठ चुनाव जीते हैं परंतु सबसे ज्यादा वोटो से इस बार जीता हूं। इसमें सभी ने बहुत काम किया है। आप सभी का इतना स्नेह, प्रेम और विश्वास मिला है, कोशिश करूंगा कि 5 वर्ष तक आप लोगों के बीच में वही स्नेह, वही प्रेम, वही विश्वास बनाकर रखें। उन्होंने कहा लखन पटेल मंत्री बने हैं, मुझे बहुत खुशी है, उनकी योग्यता है, काबिल है। ये जिस विभाग के मंत्री बने हैं बहुत बड़ा विभाग है, इसका डायरेक्ट्रेट बहुत बड़ा है, इसमें काम करने की बहुत क्षमता है।
राज्यमंत्री पटेल ने सहभोज में सहभागिता निभाई
राज्यमंत्री लखन पटेल ने सहभोज में अपनी सहभागिता निभाई उन्होंने छात्राओं को भोजन परोसा। भोज का शुभारंभ छात्राओं मंत्र के उच्चारण से हुआ। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया, पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह, पूर्व विधायक सोनाबाई, प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
इस अवसर पर रमनखत्री, कमल राजू ठाकुर, धर्मेन्द्र पटेल, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम आरएल बागरी, सीईओ दमोह पूनम पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा, अखिलेश हजारी, भरत यादव, मोन्टी रैकवार, रमेश अहिरवार, आर.सी. पटेल, चन्द्रभान पटेल, सुखनंदन पटेल, जगनाथ पटेल, महेश पटेल, जालम सींग सरपंच, बंदना पटेल, काशीराम पटेल, हरि ओम पटेल, सचिव ब्रजेश पटेल, सहायक सचिव रूपसिंह, रमेश जैन, उप सरपंच गंगाराम, शिक्षक हमीद करेशी, हरीओम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..