दमोह जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत जैन मंदिर में हुई चोरी के 55 घंटा में पकड़े जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों एवम थाना प्रभारी के साथ साइबर टीम के साथ चोरी पकड़ने में भूमिका रखने वाली पुलिस टीम का सम्मान जैन समाज तेजगढ़ के द्वारा 26 जनवरी को मंत्री लखन पटेल के द्वारा परेड ग्राउंड पर किया गया था l

दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी आज तेजगढ़ पहुंचे जहा उन्होंने स्वयं के सम्मान के 21 हजार रुपए की राशि मै से 1 रुपया रखकर ₹20999 मंदिर कॉमेडी को दान किए इस अवसर पर समाजसेवी संतोष भारती ,अरविंद इटोरिया सरपंच विनंजय जैन के साथ बड़ी संख्या में जैन समाज एवम पुलिस के लोगो की उपस्थिति रही जहां पर शेष बचे हुए पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया गया
More Stories
बिटिया के विवाह की चिंता भी सरकार माता-पिता को नहीं करने देती-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह..
दमोह में गायत्री परिवार ने गंगा सप्तमी पर चलाया स्वच्छता अभियान..
नलकूप खनन में दोहरा मापदंड अपना रहा प्रशासन..