पंचायत निर्माण कार्य में भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी पशु अबरोध खकरी…

Spread the love

पंचायत निर्माण कार्य में भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी पशु अबरोध खकरी , कागजों में मजदूर कर रहे काम

जबेरा की ग्राम पंचायत कटंगी का मामला…..

नोहटा, जबेरा जनपद के ग्राम पंचायत कटंगी में चलाई जा रही पंचायत एजेंसी के पशु अवरोध खकरी निर्माण कार्य में 2 दिन से सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव के द्वारा संचालित कार्य में 50 से अधिक मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल चलाकर लाखों रुपए का शासन को चुना लगाया जा रहा है, आपको बता दें जबेरा विधानसभा में आज भी विकसित भारत अभियान की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधि लगातार अनेकों दावे और लोगों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं, लेकिन उन दावों की हकीकत में साबित नहीं हो रहे हैं बता दें कि पंचायत एजेंसी कटंगी के द्वारा बीते लंबे समय से लगातार फर्जी मस्टर रोल के माध्यम से शासन के बजट में से लाखों रुपए की राशि आहरण की जा रही है जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे भ्रस्टाचार लगातार आसमान छु रहा है
विकास कार्य योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है

एक तरफ सरकार लाखों रूपये खर्च करके योजनाओ को सुचारु रूप देने में जुटी हुई है दूसरी तरफ भ्रस्टाचार में लिफ्ट सरपंच सचिव व उपयंत्री की मिलीभगत के चलते योजनाओ में पलीता लगाया जा रहा है और लाखों रुपये की राशि का बंदर बांट किया जा रहा है
गोरतलब है कि कटंगी में चल रहे पशु अवरोध निर्माण कार्य में 28 जनवरी को 28 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज थी दूसरे दिन 29 जनवरी को किए जा रहे कार्य में 66 मजदूरों का मास्टर रोल नजर आ रहा था लेकिन मौके पर जाकर पड़ताल की तो धरातल पर एक भी मजदूर व कोई भी काम नजर नहीं आया

सचिव कैलाश गौड़ का कहना:-
इस कार्य कि मुझे कोई जानकारी नहीं है, चल रहे विकास कार्य की सारी जानकारी सहायक सचिव के पास है आप उनसे संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं हालांकि यह सारी जानकारी ऑनलाइन भी पड़ी हुई है।

जबेरा ब्लॉक के पंचायत इंजीनियर का कहना:-

इस मामले में मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है मामले की जांच करते हैं और कार्रवाई कर मास्टर रोल को जीरो किया जाएगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com