जटिल ऑपरेशन कर बचाई गौमाता और बछिया की जान…

Spread the love


दमोह – शहर के पशुपालन विभाग दमोह के मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई 1962 दमोह के द्वारा जटिल ऑपरेशन कर एक गौमाता और बछिया की जान बचाई गाय जिले के ग्राम हटरी बरखेड़ा में लखनलाल शर्मा की गाय प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी जिसका गर्भाशय द्वार काफी छोटा होने के कारण सामान्य प्रसव संभव नहीं था, जिसकी जनकारी पशुपालन विभाग के चलित पशु चिकित्सा इकाई 1962 को दी गई जिसने दमोह ब्लॉक में पदस्थ डॉक्टर गोविंद प्रसाद चौधरी के द्वारा पशु की शरीरिक जांच के बाद उपसंचालक डॉ ए डब्ल्यू खान सिविल सर्जन डॉ संजय पांडे एव डॉ वी बी शुक्ला के मार्गदर्शन में डॉ गोविंद प्रसाद चौधरी के सहायक डॉ रूपेश पटेल सत्यम शुभम दिनेश राजकुमार पटेल प्रेम रजक एव मोहम्मद हादी ने जटिल ऑपरेशन कर गौमाता और बछिया की जान बचाई दोनों पूर्णता स्वस्थ है
l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com