बुंदेली दमोह महोत्सव की शुरुआत 16 फरवरी से…

Spread the love

स्वरश्री, नृत्य श्री और वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के ऑडिशन 15 एवं 16 फरवरी को होंगे

दमोह – विगत 8 वर्षों से बुंदेली गौरव न्यास के द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2024 का आगाज 16 फरवरी से होगा जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। बुंदेली दमोह महोत्सव में होने वाली स्वर श्री नृत्य श्री और वाद्य श्री प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं तीनों प्रतियोगिताओं में एकल एवं युगल रूप में ग्रुप ए 5 वर्ष से 10 वर्ष आयु वर्ग, ग्रुप बी में 11 वर्ष से 16 वर्ष आयु वर्ग, ग्रुप सी में 17 वर्ष से 22 वर्ष आयु वर्ग एवं ग्रुप डी में 23 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, प्रतियोगिता के आवेदन ओजस्विनी महाविद्यालय, एकलव्य विश्वविद्यालय, विन्नी स्टोर घंटाघर के पास, कपिल स्टेशनरी घंटाघर के पास, गणेश स्टेशनरी वृद्धाश्रम के पास, संगम स्टेशनरी स्टेशन चौराहे के पास से प्राप्त किये जा सकते हैं।

 तीनों प्रतियोगिताओं के ऑडिशन 15 एवं 16 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक मालैया मिल परिसर एवं ओजस्विनी महाविद्यालय में लिए जाएंगे।

इच्छुक प्रतिभागी स्वर श्री प्रतियोगिता के लिए अजीत उज्जैनकर, वैभव कैथवास, खेमचंद आठ्या, स्वाति गौर, ओमकार चौरसिया एवं नृत्यश्री प्रतियोगिता के लिए दिनेश प्यासी, भरत राय, भरत भट्ट, यमनी गेडाम एवं वाद्य श्री प्रतियोगिता के लिए अमित चौरसिया, डॉ प्रकाश मिश्रा, गिरीश रावत, नृत्य किशोर शर्मा, विजय नामदेव से संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com