दमोह। बांदकपुर धाम भगवान श्री जागेश्वर नाथ का दर्शन करने और उनका अभिषेक करने जगह जगह से आने वाले कांवड़ यात्रियों का जिला कुर्मी सेवा संस्थान ने सागर नाका स्थित सरदार पटेल पार्क में एकत्रित होकर स्टाल लगाकर कांवड़ यात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्वल्पाहार कराया एवं जिला आयुष विभाग की टीम डा़ राजकुमार पटेल, डॉ अनुराग कुमार, डॉ अनंतराम पटैल, श्रीमति ज्योति चौराहा, सौरभ सिंह ने उनका बारी बारी से मेडिकल चेकअप कर दवाईया वितरित की। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल पटेल ने बताया कि संस्थान समय समय पर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन कार्यो का आयोजन करके यह संदेश देती है कि मानव जीवन में सेवाभाव सर्वोपरी है और हमें सेवा करनी रहना चाहिये संस्थान के अध्यक्ष शिवचरण पटेल सचिव आर. सी. पटेल पने बताया कि सुवह 9 बजे से शाम तक लगभग 1000 कावड़ यात्रियों को स्वाल्पाहार कराके अपने सहयोगियो दामोदर पटैल, कोषाध्यक्ष जगदीश पटेल, पूर्व सरपंच राकेश पटेल, कैलाश पटेल, राधेश्याम पटेल सहित जिला कुर्मी सेवा संस्थान के अनेको सदस्यों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..