शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषय पर
परिचर्चा का हुआ आयोजन
दमोह : 15 फरवरी 2024
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में नव मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु नोडल प्राचार्य डॉ. के. पी. अहिरवार के मार्गदर्शन में दमोह जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में संपन्न कराया गया।
इसी क्रम में शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बटियागढ़ में आलोक सेन द्वारा लोकतंत्र की सफलता हेतु मतदान अनिवार्य है विषय पर परिचर्चा की गई। हटा महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीवनलाल कुर्मी द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इसी प्रकार अशासकीय महाविद्यालय में विजय लाल कॉलेज से शरद मेहता द्वारा विद्यार्थियों को लोकतंत्र के विविध पक्षों से अवगत कराते हुए वोट के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। ओजस्विनी महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को वोट करने की प्रेरणा दी गई। ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह की एनएसएस इकाइयों द्वारा नव मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें समाजशास्त्र विषय के विभाग अध्यक्ष अनिल कुमार यादव द्वारा वोट करने के महत्व और लोकतंत्र की सच्ची भागीदारी में वोट कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं के विषय पर परिचर्चा की। परिचर्चा में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस जिला संगठन डॉक्टर जितेंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियरों ने पूर्ण सहयोग कर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की। दमोह जिले के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विधिवत रूप से कार्यक्रमों का संचालन किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..