संकल्प योजना के अंतर्गत मेगा रोजगार मेला 22 एवं 23 फरवरी को
दमोह : 15 फरवरी 2024
मध्यप्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला दमोह में जिला प्रशासन एवं शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था दमोह के तत्वावधान में 22 एवं 23 फरवरी 2024 को मेगा रोजगार मेला का आयोजन औधोगिक प्रशिक्षण संस्था, इंडस्ट्रियल एरिया मारूताल दमोह में किया जायेगा। इस संबंध में अधीक्षक औधोगिक प्रशिक्षण संस्था दमोह ने बतया उक्त रोजगार मेले के साथ ही 22 फरवरी को महिला विशेष रोजगार मेला का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें 18 से 30 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए 1800 से अधिक जॉब उपलब्ध होंगी। साथ ही आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग से तकनीकी योग्येताधारी आवेदकों के लिए भी 22 फरवरी का दिन आरक्षित रखा गया है, जिनके लिए लगभग 2000 रिक्तियां शामिल हैं। जिसमें 12000 से 22000 वेतनमान का प्रावधान है।
अधीक्षक औधोगिक प्रशिक्षण संस्था दमोह ने बताया मेले में टाटा मोटर्स, व्ही.ई. कमर्शियल व्हिकल, श्रीराम पिस्टन रिंग्स, जैसी अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए उपलब्धल रहेंगी। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभाग जैसे जिला उद्योग एवं व्यारपार केंद्र, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्टाल भी लगाए जायेंगे जिससे स्वरोजगार हेतु इच्छुक युवाओं को भी मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। मेले में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किया जा रहा है। मेले में युवा कैरियर काउंसलिंग का लाभ भी ले सकेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत अस्सिटेंट प्लंबर एवं सीनियर लाइनमेन डिस्ट्रीव्यूशन टेक्निशियन जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी ले सकेंगे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..