पुलिस विभाग के आरक्षक ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मनाया…

Spread the love

दमोह/नोहटा – आजकल लोग जहां अपना जन्मदिवस हिल स्टेशन एवं दोस्तों के साथ मनाते हैं वही नोहटा थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सोनी ने जे पी पब्लिक स्कूल नोहटा में पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर एवं मिठाई बांटकर कर अपना जन्म दिवस मनाया जहाँ शाला के नन्ही मुन्नी किलकारियों ने मुश्कान भारी बधाई दी l

वही विद्यालय के संचालक उमेश यादव ने बताया कि कुलदीप सोनी समय-समय पर विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ अपना समय बताते हैं उनको साइबर क्राइम , गुड टच- बैड टच एवं यातायात के नियम की जानकारी बच्चों को अक्सर देते रहते हैं इस अवसर पर पंडित जे पी तिवारी पब्लिक स्कूल के संचालक उमेश यादव थाना नोहटा से सहायक उप निरीक्षक अक्षेन्द्र नाथ समस्त स्कूल स्टाफ शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com