दमोह – दमोह जिले के वरिष्ठ साहित्यकार ठाकुर नन्हे सिंह लोधी ने जिले का गौरव बढ़ाया है आप जिले के वरिष्ठ शिक्षाविद साहित्यकार और कवि हैं वैसे तो आपकी कई पुस्तकों का प्रकाशन अब तक हो चुका है उन्हें में से चार चुनी हुई पुस्तक मेरा बचपन मेरा गांव इशारों ही इशारों में घटा सावन की और लहजे बदल रहे हैं पुस्तकों का चयन इस बार अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चयन किया गया है जहां यह पुस्तक रखी गई है इन पुस्तकों को पढ़कर साहित्यकार खूब आनंद उठा रहे हैं और पुस्तकों को ले भी जा रहे हैं उनकी इस कामयाबी पर जिले के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है l

बधाई देने वालों में जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेम साहित्यकार दिनेश प्यासी शिक्षक राकेश उपाध्याय साहित्यकार डॉ प्रेमलता नीलम आशीष तंत्र बाय मनीष भट्ट वीरेन ठाकुर आशीष चौरसिया संजू चौरसिया आदि ने बधाई दी है
More Stories
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..
दामोंह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन आज..
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..