एकलव्य विश्वविद्यालय में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को यादकर दी गयी श्रद्धांजलि…

Spread the love

दमोह – एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल मार्गदर्शन एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन के निर्देशन तथा एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी के संयोजन में विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवम कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात माननीय कुलपति जी द्वारा वीर शहीदों को याद करते हुए उनके पग चिन्हों पर चलने की बात कही गयी। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए नम आँखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार एवम साहित्यकार नरेंद्र अरजरिया ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए गीत के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया ने अपनी स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने भी वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आँखों से श्रद्धांजलि दी।एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने संचालन करते हुए पुलवामा आतंकी हमले पर वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स आकाश यादव द्वारा शहीदों को कविता पाठ कर श्रद्धांजलि दी गयी। एनसीसी कैडेट्स आस्था सिंह राजपूत एवम ज्योति कुर्मी द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एनसीसी पीआई स्टाफ श्री साहिल कुर्मी, एनएसएस अधिकारी सुश्री उमा भारती के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शोधार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवम एनएसएस स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com