दमोह लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्व बैठक सम्पन्न…

Spread the love


दमोह। 
जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंन्द्र जैन एवं उपस्थित कॉंग्रेसजनों ने संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विधासागर महामुनिराज के सल्लेखना पूर्वक समाधि पर दो मिनट का मौन धरण कर शोक संवेदना ब्यक्त किया। साथ ही पूर्व विधायक, अजय टंडन ने भी. कहा कि पूज्य संत शिरोमणि आचार्य विधासागर महाराज जी का भारत वर्ष के प्रति स्नेह रहा है। लेकिन दमोह जिला के कुडलपुर के प्रति विशेष स्नेह रहा है। सल्लेखना पूर्वक समाधि लेने की खबर ने मेरा मन विचलित कर दिया उनसे कई बार मुझे आशीवार्द प्राप्त हुआ है। आचार्य जी का संयमित जीवन सर्दैव प्रेरणा देता रहेगा उनको भावपूर्ण प्रणाम एवं शत् शत् नमन् करता हूँ। स्थानी घंटाघर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने जिला कॉग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कॉग्रेसजनो द्वारा धरना देकर खातें को बहाल करने की मांग की केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रमुख विपक्षी दल काँग्रेस पार्टी के खातों को सीज करने के विरोध तथा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दमोह विधानसभा प्रभारी सौरभ हजारी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में महत्त्वपूर्व बैठक ली इस अवसर पर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंन्द्र जैन ने कहा कि कहाँ की पार्टी कैसे मजबूत होगी तथा आगामी लोकसभा चुनाव की जीत के संबंध में चर्चा की साथ ही लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को काँग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाती हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगे एवं निश्चित रूप से दमोह लोकसभा क्षेत्र में कॉग्रेस पार्टी की जीत होगी। पूर्व विधायक, अजय टंडन ने कॉग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की टिकिट किसी को भी मिले हम पूरी तैयारी सजग एवं चौकस रहकर चुनाव लड़ेगे। सतीश जैन, अरुण मिश्रा, रजनी ठाकुर, विकम ठाकुर, अमर राजपूत, पप्पू कसोटिया, शैलेन्द्र सिंह, रफीक खान, विजय बहादुर सिंह, हाकम सिंह, आशीष पटेल, साधू उपाध्याय, विजय कर्माकर, अनिल जैन, शुभव तिवारी, संजीव अहिरवाल, रामू विश्वकर्मा, अमित पटेल, राजू पाण्डे, मदन पाण्डे, दर्गेश नामदेव, डी० पी० पटैल, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहाँ दमोह लोकसभा चुनाव में पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाये हम कॉग्रेसजन एक जुट होकर कॉग्रेस पार्टी को विजय बनायेगे। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पार्षद, अन्य सभी कॉंग्रेस जनो की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com