गायक अमन जैन ने भजनों गायन से कार्यक्रम में लगाये चार चांद स्वर श्री प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बिखेरा स्वरों का सरगम…
दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2024 के नौंवे दिन मंचीय कार्यक्रम में प्रसिद्ध चित्रकार कवि एवं राष्ट्र विचारक बाबा सत्यनारायण मौर्य विशेष रूप से शामिल हुए। बाबा मौर्य ने अपनी कविता प्रस्तुति एवं चित्रकारी के साथ भगवान श्री राम चित्र बना उपस्थित अतिथि श्रोताओं के साथ भगवान श्री राम की आरती की।
आयोजित कार्यक्रम में अतिथि मध्यप्रदेश शासन में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राहुल सिंह, पूर्व विधायक सोना बाई, पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंघई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेंद्र कटारे, पूर्व जनपद पंचायत पटेरा अध्यक्ष बद्री पटेल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हटा पार्षद दीपक जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष पटेरा चित्तर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेंदूखेड़ा विवेक जैन, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक जैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तेंदूखेड़ा अरविंद मोदी, आचार्य विद्यासागर दयोदय गौशाला तेंदूखेड़ा अध्यक्ष संजय जैन, गौशाला महामंत्री अमरचंद जैन, गौशाला उपाध्यक्ष विजय जैन की विशेष उपस्थिति रही।
न्यास सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, महोत्सव प्रभारी मोहित संगतानी, घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी प्रतिभा तिवारी, रोजी बग्गा, सुरक्षा प्रभारी अक्षत गोस्वामी, संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, राजू नामदेव समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस
अवसर पर महोत्सव प्रभारी सिद्धार्थ मलैया और समिति सदस्यों ने चित्रकार एवं कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य और गायक अमन जैन मैहर का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महोत्सव प्रभारी सिद्धार्थ मलैया ने माना।
चित्रकारी के साथ बाबा मौर्य की कविता गायन से झूम उठे अतिथि और श्रोता गण
कार्यक्रम में प्रख्यात कवि, चित्रकार और राष्ट्रवादी
विचारक सत्यनारायण मौर्य ने कहा कि हमें हमारे मन के अंदर बैठे राम को जगाना है। जब प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राम जग जाएंगे तो अपने आप रावण का अंत हो जाएगा। कार्यक्रम में उन्होंने चित्रकारी भी की व भजन गाते हुए ही भगवान राम का चित्र बना दिया। उन्होंने कविताओं के माध्यम से भी लोगो को खूब हंसाया और पूरे परिसर की तालिया बटोरी। इस अवसर पर पर भक्ति गीतों पर श्रद्धालु भी झूमे और उपस्थित अतिथि मंत्री पूर्व मंत्री समिति सदस्यों भी झूमें, बाद में भगवान श्रीराम की आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर मैहर निवासी गायक अमन जैन ने भजनों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति रही।
स्वर श्री प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बिखेरा स्वरों का सरगम
बुंदेली दमोह महोत्सव में निरंतर स्वर श्री प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग की गायको द्वारा भक्ति गीत संस्कृतिक गीत एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है नौवे दिन 15 प्रतिभागियों ने स्वरश्री प्रतियोगिता में प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा बुंदेली दमोह महोत्सव में निरंतर स्वरों की सरगम बिखेर रहे है। महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य राजेश दीक्षित के मार्गदर्शन में तीन सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित दर्शक आनंद का अनुभव करते रहे। मंच संचालन विपिन चौबे दिनेश प्यासी, विद्यालयीन कार्यक्रम प्रभारी आलोक सोनवलकर, मंच व्यवस्था वैभव कैथवास, भरत राय, ओमकार चौरसिया, भरत भट्ट आदि ने की।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..