संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं के पानी में डूबी मिली बच्ची..

Spread the love

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं के पानी में डूबी मिली बच्ची, मौत, मौके पर 100 डायल,नोहटा पुलिस और एसडीईआरएफ टीम पहुंची,जांच में जुटी नोहटा पुलिस

दमोह – नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अधरोटा गांव से रविवार देर शाम सूचना प्राप्त हुई की अधरोटा गांव के कुएं में एक 12 वर्षीय बच्ची पड़ी हुई है , घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हंड्रेड डायल, नोहटा पुलिस और होमगार्ड/एसडीईआरएफ की टीम के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन के निर्देशन में टीम पहुंची. जहां एसडीईआरएफ टीम ने कांटा डालकर बच्ची को निकाला. जहां अधिक समय हो जाने पर बच्ची की मौत हो गई l

दरअसल यह घटना जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम अधरोटा गांव की बताई गई है, बता दे कि प्रतिदिन की तरह मृतिका बच्ची के माता-पिता शाम 6 बजे जब घर पहुंचे , तो बच्ची घर में न मिलने से घर के 100 मीटर दूरी पर कुएं के बाहर चप्पल मिलने से तत्काल पुलिस को सूचित किया. जहां मौके पर हंड्रेड डायल में प्रधान आरक्षक सूर्यकांत पांडे और पायलट श्यामले ने पहुंच कर तत्काल नोहटा पुलिस को सूचित किया l जहां नोहटा थाने से प्रधान आरक्षक श्रीराम पटेल, आरक्षक सुनील सेन और होमगार्ड टीआरएफ टीम प्रभारी शैलेंद्र रजक, मुकेश तिवारी, सैनिक दिलीप तिवारी, राहुल शर्मा, रामकरण, हरेंद्र,विनोद,रोहित ने बड़ी मशक्कत कर बच्ची के शव को बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी मृतिका संजना पिता हल्के भाई आदिवासी उम्र 12 वर्ष की मौत हो जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com