दमोह : 28 फरवरी 2024
जिले अंतर्गत समस्त जनपद/नगरीय निकायों में एलिम्को जबलपुर के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस सबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय अर्पित वर्मा ने बताया समस्त जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगर परिषद के चयनित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किये जा रहे है। अंतिम शिविर आज 29 फरवरी को जनपद मुख्यालय पथरिया/ बटियागढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत पथरिया में प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया दिव्यांगजनों की सूची अनुसार नियत तिथि एवं स्थल पर सर्व सबंधित अपनी निकाय अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु उपकरण वितरण शिविर में उपस्थित होने हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराये ताकि समस्त पात्र दिव्यांग अपनी पात्रता अनुसार लाभांवित हो सकें।
उन्होंने कहा उपकरण वितरण शिविर आयोजन में साफ-सफाई, पानी इत्यादि की व्यवस्था सबंधित निकाय द्वारा की जायेगी। मूल्यांकन/परीक्षण शिविर हेतु एलिम्को जबलपुर की टीम एवं जिला चिकित्सालय दमोह से आने वाले डाक्टरों के बैठने की व्यवस्था एवं शिविर व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की डियूटी लगाना भी सुनिश्चित करेंगे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..