ASI रवि शंकर डीम्हा संग्रामपुर से सेवानिवृत्ति पर विदाई..

Spread the love

जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी से सेवानिवृत्ति के अवसर पर ASI रवि शंकर डीम्हा चौकी परिसर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। समस्त पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रीय लोगों ने भी थाना परिसर पहुंचकर विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी बिदाई दी। उनके कार्यों को सराहते हुए, दिलों में उनकी याद बनाए रखने जैसे भाव प्रस्तुत किए साथ ही स्थानीय लोगों एवं समस्त चौकी स्टाफ ने सहायक उप निरीक्षक रवि शंकर डीम्हा के कार्यकाल की सराहना की एवं उनके साथ किए गए कार्यों के अनुभव को बेहतर बताया। समारोह में सभी के द्वारा थाना प्रभारी का पुष्प माला, शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। चौकी में पदस्थ रहते आज पुलिस सेवा से सेवानिवृत हुए है इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक के परिजनों की उपस्तिथि रही।

जबेरा थाना प्रभारी विजय अहरिबाल ने बताया मैं जब थाना में आया था उस समय सिंग्रामपुर चौकी में पदस्थ थे डिम्मा जी मिलने के बाद एक अपनापन दोनों के बीच में आ गया था मैं आज की भाविनी विदाई में आगे के जीवन के लिए ईश्वर से भावना रखता हूं आप परिवार के साथ अच्छा जीवन यापन करें। चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े ने कहा सहायक उप निरीक्षक रवि शंकर डीम्हा के साथ काम करने का बेहतर अनुभव रहा उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला उनका मार्गदर्शन जिस तरह से मिला वह कभी भूल नहीं सकता आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षाओं के साथ विदाई का यह पल मेरे लिए भावुक है विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक रविशंकर डीम्हा ने पुलिस स्टाफ जनप्रतिनिधियों स्थानीय गणमान्य नागरिकों का जो स्नेह प्यार मिला विदाई समारोह कार्यक्रम में स्पष्ट झलकता है जन प्रतिनिधि मंदीप यादव ने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ-साथ सभी त्योहार सौहार्द के माहौल में बीते पुलिसिंग के हर पहलू पर इनका कार्यकाल सराहनी रहा और आज यहां उपस्थित सभी जन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतरीन कार्यकाल की सराहना करते हैं और विदाई के यह पल भावुक है।

बता दें पुलिस सेवा के दौरान अधिकांश समय सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक रविशंकर डीम्हा का कार्यकाल जबेरा नोहटा थाना में बीता और ड्यूटी के वक्त पुलिस की ड्यूटी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाते थे और बांकी समय जब लोगों से मिलते थे तो मिलनसार व्यक्तित्व की छबि लोगों के दिलों में जगह बना लेते है विदाई समारोह में सम्मिलित पुलिस स्टाफ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा भले ही मैं पुलिस सेवा से रिटायर हुआ हूं लेकिन क्षेत्र के लोगों की जो भी सेवा बनेगी उसके लिए सदैव समर्पित रहूंगा इस अवसर पर जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक रविशंकर डीम्हा की पत्नी राजकुमारी पुत्र अभिषेक बेटी रिश्तेदार परिजनों सहित ग्राम के सरपंच अजय सोनकर गोल साह दीपक यादव निवेश जैन की उपस्थिति रही l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com