दमोह। श्रीराम कथा आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी नरसिंहगढ़ की ओर से राममंदिर में कराई जा रही है जो कि लगातार 16 वर्षो से चल रही है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संगीतमय श्रीराम कथा की अमृत वर्षा कथा व्यास पं. नीलमणी दीक्षित ग्रामवासियों आसपास के ग्रामीणों को श्रवण कराई जा रही है कथा संयोजक अजय टंडन ने कथा पीठ का पुष्पहार से स्वागत करते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 26 फरवरी से 5 मार्च 2024 मंगलवार तक श्रीराम कथा का आयोजन सायं 3ः30 से हरि इच्छा तक कथा का आयोजन किया गया कथा श्रोताओ को ले जाने लाने के साधन भी किये गये है। श्रीराम कथा के चौथे दिवस कथा व्यास पं.नीलमणी दीक्षित ने कहा कि बिन सत्संग विवेक न होई जीवन में कुछ बनने के लिये जो भी क्षेत्र में आपको रूचि है उस पर मेहनत करके सफलता पाई जा सकती है। हम भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी की आराधना इसलिये करते है कि किस तरह उन्होनें अधर्म का नाथ कर धर्म पर विजय पाई बड़प्पन इसी में है कि हम अपने आप को छोटा समझे किसी पर अपना वैभव न बताये तिनके को सभी कुचल कर निकल जाते है किंतु वह किसी से शिकायत नहीं करता इस अवसर पर नरेन्द्र दुबे, कलु शुक्ला, माधव मासाब सहित अनेको ग्रामवासी की उपस्थिति रहीं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..