बिजली कंपनी के लाइनमेन दिवस पर आज सागर में
सम्मानित होंगे दमोह क्षेत्र के तीन लाइनमेन
दमोह : 03 मार्च 2023
बिजली कंपनी के लाइनमेनों द्वारा विद्युत क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के साथ ही विद्युत क्षेत्र के विकास से देश की तरक्की में किये जा रहे निःस्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिये केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर एवं मुख्य अभियंता (साक्षे) सागर द्वारा लाइनमेनों को सम्मानित किया जा रहा है।
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. दमोह केअधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया आज 04 मार्च 2024 को मुख्य अभियंता (साक्षे) सागर में आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह में दमोह जिले के विद्युत वितरण कंपनी के चयनित तीन लाइनमेनों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें विनोद अठ्या लाइन परिचारक (एस.टी.एम/एस.टी.सी) संभाग दमोह, कडोरे प्रसाद दुबे वरिष्ठ लाइन परिचारक हिनौता वितरण केन्द्र एवं अभय पटैल लाइन परिचारक (संविदा) दमोह (शहर) वितरण केन्द्र को सम्मान हेतु चयनित किया गया है।
इसके साथ ही 04 मार्च 2024 को समय सुबह 11 बजे से दमोह वृत स्तर पर एवं उपसंभाग स्तर के कार्यालयों में भी कार्यरत् नियमित/संविदा एवं आउटसोर्स लाइनमेनों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..