बुंदेली दमोह महोत्सव का समापन 29 फरवरी 2024 को हुआ
बुंदेली मेला के भव्य आयोजन की सफलता का संचालन की ज़िम्मेदारी डॉक्टर वैभव कैथवास को बुंदेली न्यास द्वारा सौंपी गई थी. अपनी जिम्मेदारियों का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करते हुए डॉक्टर कैथवास ने शहर की जनता को एक से बढ़कर एक सांगीतिक प्रस्तुतियों से रू-ब-रू कराया. मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर कैथवास ने कहा कि, बुंदेली न्यास द्वारा उन्हें बहुत महत्वपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, क्योंकि, बुंदेली माटी के ज़मीन से जुड़े अधिक से अधिक कलाकारों को मंच पर लाकर स्तरीय प्रस्तुतियों के लिए उचित वातावरण प्रदान करने के अलावा उनकी कला को ऊर्ध्वगामी दिशा देना अनिवार्यता थी, बुंदेली न्यास की ओर से श्री प्रभात सेठ, मोहित संगतानी, आदरणीय डॉ. सुधा मलैया, सिद्धार्थ मलैया जी द्वारा दिए गए कार्य की जिम्मेदारी के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, क्योंकि, इस आयोजन के दौरान मिला मंच अनुभव और ज्ञानवर्धक साबित हुआ है। इस बार भी बुंदेली मेला का कार्यक्रम बुंदेली ज़मीन की सीमा पार करते हुए बुंदेली मेला को ग्लोबल बुंदेली मेला के रूप में ख्याति दर्ज करने में सफल रहा।
बुंदेली न्यास द्वारा समस्त कार्यक्रम समन्वयक का कार्यभार एकलव्य युनिवर्सिटी, दमोह के परफ़ॉर्मिंग आर्ट डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वैभव कैथवास को दिया गया था. इस दौरान बुंदेली मेला के सफलतापूर्वक समापन के लिए बुंदेली न्यास के सचिव श्री प्रभात सेठ ने डॉक्टर कैथवास के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहन दिया.
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..