05 मोटरसाईकिल चुराने वाले आरोपी से बरामद की 05 मो.सा. आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानो से 05 मोटरसाईकिल चुराने वाले आरोपी से बरामद की 05 मो.सा. आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दमोह – साई मंदिर बेलाताल से प्रार्थी रूपनारायण पिता नर्वदा प्रसाद दुबे उम्र 46 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी दमोह की मो.सा. क्र. एमपी 34 एमव्ही 7351 अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 42/24 धारा 379 ताहि. का पंजीबद्ध किया गया था, दि. 01.02.24 को डा. अनिल पिता पीतांबर लाल चौरसिया निवासी पुराना थाना के पास की मो.सा. केए 51 एक्स 6900 नई न्यायालय बिल्डिंग के पास से चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 93/24 धारा 379 ताहि. का पंजीबद्ध किया गया था, दि. 26.02.24 को फरियादी सतीश पिता गोरेलाल अहिरवार नि. बजरिया वार्ड 5 दमोह की मो.सा. क्र. एमपी 34 एमआई 8175 जिला अस्पताल दमोह से अज्ञात आरोपियो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 183/24 धारा 379 ताहि. का पंजीबद्ध किया गया था एवं दि. 29.02.24 को प्रार्थी अमीता पिता रामनारायण चौरसिया निवासी महावाही वार्ड 2 दमोह की मो.सा. क्र. एमपी 34 एमई 1690 ओजस्वनी कालेज का मैदान दमोह से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 187/24 धारा 379 ताहि. का पंजीबद्ध किया गया था एवं दि. 28.02.24 को न्यायालय परिसर दमोह से फरियादी संदीप पिता सीताराम ठाकुर निवासी मागंज वार्ड 4 दमोह की मो.सा. क्र. एमपी 34 एमएफ 3862 अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 191/24 धारा 379 ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

शहर में लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा मो.सा. चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मो.सा. चोरी के आरोपिओ एवं मोटरसाईकिल की तलाश हेतु टीम बनाकर लगातार तलाश पतारसी की गयी जो दिनांक 02.03.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रानू पिता हल्काई पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी खजानची की बहर थाना दमोह देहात को हिरासत में लेकर चोरी गयी मोटरसाईकिलो के संबंध में पूछताछ की गयी जो आरोपी द्वारा उपरोक्त पांचों मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से चोरी गयी मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

नाम पता आरोपी – रानू पिता हल्काई पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी खजानची की बहर थाना दमोह देहात

बरामद मोटरसाईकिल 1

. मो.सा. क्र. एमपी 34 एमव्ही 7351 कीमती 25000 रूपये,

2.मो.सा. केए 51 एक्स 6900 कीमती 20000 रूपये

3 मो.सा. क्र. एमपी 34 एमआई 8175 कीमती 40000 रूपये

  1. मो.सा. क्र. एमपी 34 एमई 1690 कीमती 35000 रूपये
  2. मो.सा. क्र. एमपी 34 एमएफ 3862 कीमती 25000 रूपये

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह, उनि. योगेन्द्र गायकवाड, सउनि. साहब सिह, प्रधान आरक्षक हेमंत अवस्थी, अनिल गौतम, कलीम खान, राजेश आरक्षक ओमप्रकाश, नरेन्द्र पटैरिया, रामकुमार, देशराज, कृष्णकुमार, गोविन्द, आकाश, नितिन।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com