कु चंद्रवती सोलंकी माध्यमिक शाला देवरान ने रचा इतिहास मेरिट कम मीन्स परीक्षा 2024 में विकासखंड पथरिया में प्रथम स्थान व जिला दमोह में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
दमोह। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा मेरिट कम मीन्स परीक्षा 2023 -24 का आयोजन शिक्षा विभाग जिला दमोह में किया गया। जिला दमोह में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। इसमें चयनित उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को शासन द्वारा कक्षा 9बी से 12वी तक स्कालरशिप प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में शहरी क्षेत्र में बच्चो द्वारा अतिरिक्त कोचिंग के माध्यम से तैयारी की जाती है,,वहीं पथरिया विकासखंड के एक छोटे से गांव ग्राम देवरान में अध्ययनरत छात्रा कु चंद्रवती सोलंकी पिता श्री नरेंद्र सोलंकी माता श्रीमती शारदा सोलंकी ने ग्राम की ही नवीन माध्यमिक शाला देवरान से कक्षा आठवीं में अध्ययनरत रहते हुए शाला के शिक्षक श्रीमती किरण पटेल श्रीमती टीना साहू श्रीमती दीपमाला जैन के कुशल अध्यापन और मार्गदर्शन में उक्त परीक्षा की तैयारी की गई। उक्त परीक्षा में सैकड़ों बच्चो के बीच में कु चंद्रवती सोलंकी द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय विकासखंड पथरिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला दमोह स्तर के परीक्षा परिणाम में छोटे से गांव देवरान की इस बिटिया ने जिला स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। नवीन माध्यमिक शाला देवरान की इस छात्रा ने सुविधाओं के अभाव के बाबजूद अपने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में अपनी मेहनत और लगन से तैयारी कर इस उपलब्धि को हासिल किया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की विकासखंड कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला जैन (बीएसी) दमोह एवम प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने छात्रा कु चंद्रवती सोलंकी के प्रोत्साहन करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही इस विद्यालय की शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन की सराहना करते हुए सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर अगले वर्ष अन्य बच्चो को भी विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होते हुए कीर्तिमान स्थापित करने की बात करते हुए शाला के निरंतर विकास की बात कही। अंत में शाला प्रधान श्रीमती किरण पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..