राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह और राज्यमंत्री लखन पटेल अल्पप्रवास पर मड़ियादो पँहुचे
बस स्टैंड पर हुआ स्वागत
दमोह : 08 मार्च 2024
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह और पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल आज अल्पप्रवास पर मड़ियादो पँहुचे, दोनों मंत्रियों का नागरिकों ने मड़ियादो बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्रियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश और प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित देश की श्रेणी में लाने के लिये प्रयासरत है। वहीं राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने हटा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपकी सरकार है, आप सभी के सहयोग से ही हम मंत्री बने हैं, सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। कल ही चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीराम पथगमन और मंदागिनी नदी की साफ सफाई, घाटों आदि के लिए कार्ययोजना का शुभारंभ किया है।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..