नवागत कलेक्टर कोचर ने कार्यभार ग्रहण किया..

Spread the love

बांदकपुर में जागेश्वरनाथ एवं

कुण्डलपुर के बड़े बाबा के किये दर्शन

दमोह : 11 मार्च 2024

            जिले के नवागत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम आरएल बागरी, संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश हजारी, सहायक कोषालय अधिकारी राम अहिरवार मौजूद थे।

            इसके पूर्व कोचर ने बांदकपुर पहुंचकर भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात उन्होंने कुण्डलपुर में बड़े बाबा के दर्शन किया। उन्होंने जिले की खुशहाली और समृद्धि के लिये प्रार्थना की।

            कलेक्टर कोचर ने कहा आज मैंने दमोह के जिला कलेक्टर के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। बाहर भ्रमण करने से पहले मैंने बांदकपुर मंदिर और कुण्डलपुर मंदिर में दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा सबसे बड़ी प्राथमिकता आने वाले लोकसभा निर्वाचन ही है। उसकी तैयारियां चाक चौबंद हो, उसके लिये हम काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग एक टीम के रूप में बेहतर रिजल्ट देने का काम करेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com