एकलव्य विश्वविद्यालय के नर्सिंग विद्यार्थियों का मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में प्रशिक्षण सम्पन्न
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों का 15 दिवसीय मानसिक रोग प्रशिक्षण मानसिक आरोग्यशाला, ग्वालियर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया ,प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए। यह 15 दिवसीय मानसिक रोग प्रशिक्षण डॉ. दिनेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। डॉ. कुशवाहा ने बताया कि मानसिक आरोग्यशाला, ग्वालियर के संचालक डॉ. संजय लहरिया एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव के सहयोग से यह प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में पाठ्यक्रम के अनुरूप बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को शामिल किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वहाँ रहकर 15 दिवसीय मानसिक रोग प्रशिक्षण पूर्ण किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे विद्यार्थियों ने नर्सिंग संकाय की अधिष्ठाता डॉ. बसंता प्रिया के समक्ष समर्पित भाव से समाज सेवा करने का संकल्प लिया। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के साथ नर्सिंग संकाय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुशवाहा, सुश्री लक्ष्मी लोधी एवं श्रीमती यशवंत कुमारी ने पूरे समय विद्यार्थियों के साथ रहकर प्रशिक्षण पूर्ण कराया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..