दमोह : 15 मार्च 2024
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तरह के ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम मतदाता जागरूकता को बढ़ाने हेतु संचालित किये जा रहे हैं। जिसके तहत जिला निर्वाचन कार्यालय दमोह द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व से संबंधित क्यूआर कोड पर स्कैन के माध्यम से शपथ पत्र भरने एवं सर्टिफिकेट प्राप्त करने से संबंधित 11 फ्लेक्स का वितरण दमोह जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में किया गया है। जिसके मध्यम से महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी एवं सामान्य नागरिकों द्वारा अपने मोबाइल से क्यू कर कोड स्कैन कर मतदाता जागरूकता की शपथ लेकर सबमिट करने पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं।
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से शपथ पत्र का वाचन एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर छात्र बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। पीजी कॉलेज दमोह, शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, टाइम्स कॉलेज दमोह, डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय दमोह, ओजस्वनी फॉर एक्सीलेंस विद्यालय दमोह, शासकीय महाविद्यालय हटा, शासकीय महाविद्यालय पथरिया, शासकीय महाविद्यालय जबेरा, शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा, शासकीय महाविद्यालय बटियागढ़ आदि के महाविद्यालय परिसर में लगे फ्लेक्स पर विद्यार्थी क्यू कर कोड स्कैन कर शपथ लेते हुए उत्साहित दिखाई दिए।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..