तेंदूआ दिखाई देने के उपरांत वन विभाग द्वारा
ग्रामीणों को दी गई समझाइश
दमोह : 17 मार्च 2024
वनमण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदूखेड़ा पाटन मार्ग पर व तेंदूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर तेंदुआ दिखाई देने के उपरांत वन परिक्षेत्र अधिकारी तेंदूखेड़ा एवं समस्त वन स्टाफ द्वारा मौका स्थल पर जाकर एवं वहां आसपास के क्षेत्र से लगे हुए ग्राम वासन, नंदपुरा, सहजपुर, 27 मील, इमलीडोल, पौड़ी एवं महगंवा खुर्द आदि जगहों पर मुनादी कार्य कराते हुए लोगों को समझाइए दी गई कि वे रात्रि के समय अकेले भ्रमण ना करें एवं अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने या डर का आभास होने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
उन्होंने बताया लोगों को यह भी समझाया गया कि किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है, वन विभाग के कर्मचारी हमेशा उनके साथ हैं और वन्य प्राणियों को भी वे किसी प्रकार से नुकसान ना पहुंचाएं, वे भी बिना नुकसान पहुँचाये, किसी पर हमला नहीं करते। इस प्रकार से सभी ग्राम वासियों को समझाइए दी गई l
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..