तेंदूआ दिखाई देने के उपरांत वन विभाग द्वारा..

Spread the love

तेंदूआ दिखाई देने के उपरांत वन विभाग द्वारा

ग्रामीणों को दी गई समझाइश

दमोह : 17 मार्च 2024

            वनमण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदूखेड़ा पाटन मार्ग पर व तेंदूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर तेंदुआ दिखाई देने के उपरांत वन परिक्षेत्र अधिकारी तेंदूखेड़ा एवं समस्त वन स्टाफ द्वारा मौका स्थल पर जाकर एवं वहां आसपास के क्षेत्र से लगे हुए ग्राम वासन, नंदपुरा, सहजपुर, 27 मील, इमलीडोल, पौड़ी एवं महगंवा खुर्द आदि जगहों पर मुनादी कार्य कराते हुए लोगों को समझाइए दी गई कि वे रात्रि के समय अकेले भ्रमण ना करें एवं अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने या डर का आभास होने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

            उन्होंने बताया लोगों को यह भी समझाया गया कि किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है, वन विभाग के कर्मचारी हमेशा उनके साथ हैं और वन्य प्राणियों को भी वे किसी प्रकार से नुकसान ना पहुंचाएं, वे भी बिना नुकसान पहुँचाये, किसी पर हमला नहीं करते। इस प्रकार से सभी ग्राम वासियों को समझाइए दी गई l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com